Amid simmering tension along the Line of Actual Control (LAC), the Indian Air Force chief, Air Chief Marshal RKS Bhadauria, said on Tuesday that any “serious conflict” with India is not good for China at the global front. Speaking at a press conference, the IAF chief said, “Any serious India-China conflict is not good for China at the global front. If Chinese aspirations are global then it doesn't suit their grand plan.
वायु सेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया ने चीन को कड़ी चेतावनी दी है. उन्होंने कड़े शब्दों में कहा कि भारत से टकराव चीन के लिए वैश्विक मोर्चे पर अच्छा नहीं है. यदि चीन की आकांक्षाएं वैश्विक हैं तो ये उनकी भव्य योजनाओं को सूट नहीं करतीं. वायु सेना प्रमुख ने कहा कि LAC पर भारी संख्या में चीन के सैनिक तैनात हैं. उनके पास रडार, सतह से हवा में मार करने वाली और सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल की बड़ी मौजूदगी है. उनकी तैनाती मजबूत रही है, लेकिन हमने भी सभी आवश्यक कार्रवाई की है.
#IndiaChinaStandoff #RKSbhadauria #OneindiaHindi